
जिला पंचायत अध्यक्ष हेतु भाजपा व लोकदल प्रत्याशी ने किए नामांकन दाखिल
दो बसपा सदस्य भाजपा प्रत्याशी के बने प्रस्तावक
भाजपा लोकदल के बीच कड़ा मुकाबला
बसपा नहीं कर पाई अपने प्रत्याशी की घोषणा
मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा और लोकदल के प्रत्याशियों ने दो दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किए भाजपा की तरफ से उनके प्रत्याशी ने दोनों सेट अनारक्षित श्रेणी में दाखिल किए जबकि राष्ट्रीय लोक दल की ओर से उनके प्रत्याशी ने एक से एक आरक्षित और दूसरा पर्चा अनारक्षित रूप से भरा भाजपा के प्रत्याशी के प्रस्तावक दो बसपा जिला पंचायत सदस्य बने ।
वही रालोद के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सिकरवार लगभग दोपहर 1:00 बजे अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर पर नाम नामांकन दाखिल करने पहुंचे उनके समर्थकों को मुख्य रुप से पूर्व मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह ,सरदार सिंह, चेतन मलिक ,लोक दल के जिला अध्यक्ष राम रक्ष पाल पौनिया, डॉ अशोक अग्रवाल, अनूप चौधरी, विवेक देशवार , यतेंद्र सिकरवार, वही लोकदल प्रत्याशी ने दो सेट में अपना पर्चा दाखिल किया एक नामांकन में प्रस्तावक रामवीर सिंह भरंगर,देवराज सिंह और दूसरे सेट में राजपाल भरंगर ,अनूप चौधरी प्रस्तावक है वही भाजपा प्रत्याशी चौधरी किशन सिंह ने अपने शुभ मुहूर्त के समय के मुताबिक दोपहर 2:00 बजे जिलाधिकारी की कोर्ट में अपना नामांकन दो सेट में दाखिल किया भाजपा प्रत्याशी की दोनों ही नामांकन अनारक्षित श्रेणी में दाखिल किए गए इस दौरान उनके समर्थन में कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, सांसद हेमा मालिनी, विधायक कारिंदा सिंह, पूरन प्रकाश, अंजुला माहौर , नागेंद्र सिकरवार, जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल,एस के शर्मा, नरदेव चौधरी ,जनार्दन शर्मा, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, कलेक्ट्रेट पहुंचे भाजपा प्रत्याशी के एक नामांकन में प्रस्तावक वार्ड नं 12 से जिला पंचायत सदस्य देवबती पत्नी पूर्व एमएलसी स्वर्गीय लेखराज सिंह एवम वार्ड नंबर 17 से गुड्डी शर्मा बनी है जबकि दूसरे से अपने बसपा के जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 31 से खेम सिंह और 16 से त्रिवेणी बनाए गए हैं