भाजपा विधायक श्री कांत शर्मा ने चलाया स्वच्छता अभियान 

 

मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 जनवरी मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया था। उसी श्रृंखला में भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी निर्देशन के अनुसार होली गेट मंडल में मंडल अध्यक्ष यशराज चतुर्वेदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद विधायक श्री कांत शर्मा सोमवार सुबह द्वारकाधीश मंदिर परिसर पहुंचे। वहीं मथुरा-वृंदावन विधायक श्री कांत शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मंदिर पहुंचे और स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर द्वारकाधीश मंदिर परिसर की सफाई में अपना योगदान दिया।

 

वहीं विधायक श्री कांत शर्मा ने कहा कि हमारे मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं, उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के साथ ही अब संपूर्ण नगर में हर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाया जायेगा।वहीं मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी और विधायक श्री कांत शर्मा के नेतृत्व में महागरनगर अंतर्गत समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान 21 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा।

इस अवसर पर महानगर महानगर महामंत्री राजू यादव प्रदीप गोस्वामी राजेश गुप्ता संजय शर्मा राजेंद्र पटेल कुंज बिहारी चतुर्वेदी पूर्व मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल विजय शर्मा मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा विवेक शर्मा ललित अग्रवाल नितिन चतुर्वेदी कुंजी बिहारी भारद्वाज गिरधारी लाल अग्रवाल लक्ष्मण पाल अनिल गोला छोटे लाल सैनी संदीप माथुर पार्षद हनुमान पहलवान युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मृदुल चतुर्वेदी अभिषेक चतुर्वेदी अनुराग चतुर्वेदी कान्हा चतुर्वेदी अंकित चतुर्वेदी श्याम ठाकुर विक्रांत शर्मा  एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]