
मथुरा से विनोद अग्रवाल BJP के मेयर पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित , कल गाजे बाजे के साथ करेंगे नामांकन
मथुरा। नामांकन समय समाप्त होने के मात्र चंद घंटो पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपने महापौर प्रत्याशी की घोषड़ा कर दी है। पार्टी हाईकमान द्वारा जारी पत्र के अनुसार विनोद कुमार अग्रवाल मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर पद के उम्मीदवार घोषित किये गए है।
पार्टी हाईकमान द्वारा मेयर पद का प्रत्याशी घोसित करने पर विनोद अग्रवाल का उनके निवास पर कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में एमएलसी ठाकुर ओमप्रकाश सिंह डॉ. देवेंद्र शर्मा श्याम अहेरिया महामंत्री प्रदीप गोस्वामी प्रमोद बंसल राजू यादव अंकुर गुर्जर चिंताहरण चतुर्वेदी राजवीर सिंह श्याम शर्मा विजय शर्मा बृजेश खरे अभिराज अग्रवाल कुंज बिहारी चतुर्वेदी बलराम शर्मा रश्मि शर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता नवीन मित्तल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।