
सांसद हेमा मालिनी ने किया जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण
मथुरा। सांसद हेमा मालिनी ने आज जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखने के बाद सांसद ने उस बिल्डिंग को देखा जहां उनकी निधि से जीरो से 18 वर्ष तक के बच्चों के बेहतर इलाज के लिए सघन बाल चिकित्सा इकाई का निर्माण किया जाएगा। अस्पताल परिसर में अब तक इस बिल्डिंग का उपयोग दवाओं के स्टोर रूम के रूप में किया जा रहा था।
जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और मजबूत बनाने के प्रयास में मा0 सांसद हेमा मालिनी तथा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने सर्वप्रथम पीआईसीयू बाल स्वास्थ्य सुधार यूनिट इकाई(पीकू वार्ड) की स्थापना के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस वार्ड को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाये, इसकी व्यवस्था के लिए सांसद निधि से फंड उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे आवश्यक कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
श्रीमती मालिनी जी ने जिलाधिकारी नवनीत चहल और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रचना गुप्ता से कहा कि अस्पताल में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया जाये, जिससे मथुरा वासियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस पी आई सी यू यूनिट में वेंटीलेटर और अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी आधुनिक उपकरणों की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि मरीजों के इलाज में कोई कमी न रहे।
जिलाधिकारी नवनीत चहल ने बताया ऑक्सीजन प्लांट के साथ साथ स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट फंड से हॉस्पिटल में साफ सुथरे आधुनिक टॉयलेट भी बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही हैं, जिससे अस्पताल काफी साफ-सुथरे एवं सुविधायुक्त होंगे। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टरों को निर्देश दे दिये गये कि अपने-अपने सभी जिला अस्पालत, सीएचसी, पीएचसी तथा सौ सैय्या अस्पतालों में मरीजों की सही से देखभाल करें और आवश्यकतानुसार भर्ती भी करें।
श्री चहल ने मा0 सांसद जी को अवगत कराया है कि जनपद मथुरा में कोविड-19 वैक्सीन को शत-प्रतिशत लोगों को लगाने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा समय-समय से कोविड-19 वैक्सीन केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ0 रचना गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव, सीओ सिटी वरुण कुमार, डॉ0 भूदेव सिंह, कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।