
मंदिर के तहखाने से मिला पौने दो करोड़ का गांजा, दंपती गिरफ्तार, गाड़ी पर लगा था BJP का झंडा
मथुरा।एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स (एएनटीएफ) ने राया पुलिस और एसओजी टीम के साथ शुक्रवार की शाम छापेमारी की। यह कार्रवाई एक घर में बने मंदिर के तहखाने में की गई।यहां से करीब पौने दो करोड़ रुपये का गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने तस्करी में शामिल दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि एक तस्कर फरार हो गया। तस्कर भाजपा से जुड़ा बताया जा रहा है। जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।
तहखाने में 350 किलो गांजा बरामद हुआ
एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने बताया कि आगरा जोन की एएनटीएफ ने एसओजी और राया पुलिस को साथ पडरारी गांव में गांजा तस्कर तेजवीर सिंह के मकान पर छापा मारा। इस दौरान टीम को मकान में बने मंदिर के नीचे बनाए तहखाने में 350 किलो गांजा बरामद हुआ है।
नेटवर्क का पता लगाया जा रहा हैतलाशी में तस्करी में शामिल दंपती से 1.70 लाख रुपये, 5.50 लाख रुपये के जेवरात, एक कार और बाइक बरामद हुई है। इनका साथी किशनपाल निवासी दरबै फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी की कार पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। साथ ही इसे शह देने वालों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
पांच दिन से गांव में थी टीमगांव में गांजा की खेप आने की सूचना पर एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स की टीम को मिली थी। टीम ने पांच दिन पडरारी गांव में बिताए। इसके बाद गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की। टीम को घर में गांजा की बड़ी खेप होने की पुख्ता जानकारी मिली थी। इस पर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया।