
आम आदमी पार्टी ने किया एससी/एसटी प्रकोष्ठ का गठन
मथुरा। आमआदमी पार्टी एससी/एस टी प्रकोष्ठ का गठन वाल्मिकी वाटिका सदर में पार्टी जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एससी/एस टी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डाक्टर राज कपूर एंव पार्टी महा सचिव सुरेश कुमार सैन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सागर को जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी गई। उपस्थित सभी ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाइयाँ प्रेषित कीं। संवोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश भारव्दाज ने कहा कि आज केजरीवाल जी के दिल्ली माडल की चर्चा पूरी देश में हो रही है। दिल्ली सरकार ने केजरीवाल जी के नेतृत्व में दलित वर्ग के लिए बहुत से सराहनीय कार्य किए हैं। दिल्ली सरकार ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के सपने पूरा करने की दिशा में काम किया है। कार्यक्रम में नरेंद्र यादव, हिमान्शु साक्य , देवेन्द्र सिंह, सोनू,कन्हैया लाल, अतुल कुमार, प्रशान्त कुमार, डेविड,साहिल ,अमर, अमित, कुलदीपक, नवीन, अक्षय, पंकज प्रेमपाल आदि उपस्थित थे।