
करता भारत देश के विषय पर भाजपाई ने की वर्चुअल बैठक, कोविड-19 की लड़ाई में एकजुट होने का किया आव्हान
मथुरा। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी जिला मथुरा की बैठक कोविड 19 में चुनौती का सामना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करता भारत देश के विषय पर वर्चुअल रूप से जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष मधु शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनिल भराला ने कहा आज इस संकट की घड़ी में भाजपा के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता ने जो परिश्रम किया है व सभी आभार के साथ धन्यवाद के पात्र है आज कोविड की लड़ाई में टेस्टिंग से लेकर वेसिनेसशन तक जिस प्रकार देवतुल्य कार्यकर्ता जनभागीदारी के साथ इस लड़ाई को लड़ रहे है।
आज भाजपा का कार्यकर्ता हर संभव मदद के लिए मेडिकल किट से लेकर कोरोना पीड़ितों के लिए भोजन का प्रबंध किया आज सही वक्त है जो अंत्योदय की भावना से सेवा का लक्ष्य संगठन ने दिया है।
सुनील भराला ने कहा कि ये हमारा दायित्व है कि भारत को कोविड से मुक्त कराने में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण सुनिश्चित हो व महामारी के विभिन्न मुद्दों जनता में सरकार पर विश्वास बढ़े।
बैठक में जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता से कार्य करने की प्रेरणा दी व कहा कि मेरा बूथ कोरोना मुक्त की थीम पर सभी कार्यकर्ताओं को मिल कर कार्य करना है। कार्यक्रम संयोजक उपाध्यक्ष अनिल चौधरी थे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री महिपाल सिंह द्वारा किया गया। जिला सह मीडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी ने दी। बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री देवेश पाठक मनीषा पराशर राहुल गौतम विवेक चौधरी अनिल चौधरी दिगबर चौधरी निर्मला भघेल कन्हैयालाल गौयल पवन अग्रवाल हिमांशु गुप्ता आदित्य चतुर्वेदी , सचिन चतुर्वेदी प्रमुख रूप से उपथित थे।