चन्द्रशेखर गौड़ बने युवा ब्राह्मण महासभा जिलाा अध्यक्ष व मोनू गौतम महानगर अध्यक्ष

 

 

मथुरा। उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा द्वारा 2 महीने से भंग पड़ी जिला एवं महानगर कमेटी की घोषणा आज की गई। उच्चाधिकारी समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर पूर्व महानगर अध्यक्ष रहे चंद्रशेखर गौड़ को जिला अध्यक्ष एवं मोनू गौतम को महानगर अध्यक्ष मथुरा नियुक्त किया।

भूतेश्वर रोड स्थित परशुराम धर्मशाला पर आयोजित समिति की बैठक में संगठन संयोजक श्याम शर्मा द्वारा समिति के समक्ष जिला अध्यक्ष के लिए 3 नाम एवं महानगर अध्यक्ष के लिए 4 नाम दिए गए। जिन पर विचार कर सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष के लिए चंद्रशेखर गौड़ एवं महानगर अध्यक्ष के लिए पं मोनू गौतम के नाम पर सर्वसम्मति बनाई गई।एवम प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आशुतोष भारद्वाज, संस्थापक राजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री आशीष चतुर्वेदी, समिति सदस्य अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बालकिशन दीक्षित, आशीष शर्मा ने 2 वर्ष के लिए जिला एवं महानगर की घोषणा की।एवम संगठन प्रभारी संयोजक पं श्याम शर्मा ने बताया कि नियुक्ति उपरांत महासभा के संविधान अनुसार 10 दिन के अंदर आम सभा की बैठक में दोनों ही अध्यक्षों की नियुक्ति पर मोहर लगाई जाएगी तथा कार्यकारिणी को विस्तार रूप दिया जाएगा।

वृंदावन नगर अध्यक्ष श्रीकांत वौहरे, पंडित रमेश दत्त शर्मा, महेंद्र दत्ताचार्य, महेश गौतम, अमित शर्मा, राहुल शर्मा, मेघ श्याम शर्मा, रामबाबू शर्मा, कपिल कौशिक, ब्रजेश दत्त भारद्वाज, कुलदीप पाठक, प्रशांत शर्मा, कृष्णगोपाल भारद्वाज, अमित पंडित, सौरभ सारस्वत, दिलीप गौतम, आनंद शुक्ला, कान्हा कौशिक ने हर्ष व्यक्त कर दोनों नवनियुक्त अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]