
किसी भी प्रकार की आम जनमानस को परेशानी नहीं होना चाहिए : सतीश महाना
प्रभारी मंत्री ने प्रशासनिक अमले के साथ किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण
मथुरा। औद्योगिक विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक चिकित्सालय कोसीकलां का निरीक्षण किया और कोविड-19 के प्रति तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी और आम जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई का मुहैयना किया और प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अस्पताल परिसर के आस-पास साफ सफाई का ध्यान रखा जाये, किसी प्रकार का जलभराव न हो, शौचालय साफ सुथरे रहें तथा संचालित रूप में हों, पेयजल की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में हो। इस दौरान उन्होंने कोविड़-19 टीकाकरण केंद्र विकास खण्ड नन्दगांव के कामर स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया।
मा0 मंत्री ने कहा कि भारत में बनी कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे हर किसी को आगे बढ़ चढ़ कर लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की कोविड-19 नियंत्रण के लिए बनी कार्ययोजना पर विभिन्न विभागों के द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में चल रहा है। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सभी लोग वैक्सीन लगवायें।
जिले के प्रभारी मंत्री ने कोरोना महामारी के दृष्टिगत मंगलवार को जनपद का भ्रमण किया। टीकाकरण केंद्रों की व्यवस्था देखकर उन्होंने वहां पर उपस्थित स्टाफ की सराहना की और उनका हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के समय जिले में सराहनीय कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर के प्रति भी जनपद में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण होनी चाहिए।
अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलती रहनी चाहिए, किसी भी आमजन को किसी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सेवा में सदैव तत्पर खड़ी है, किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण की लड़ाई को जल्द से जल्द जीता जाएगा। उन्होंने कोरोना महामारी में अच्छे कार्य करने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की कार्यशैली की प्रशंसा की।