
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में 43 नए मंत्री ले सकते शपथ
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा गर्म है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट का विस्तार होना है। इन सबके बीच बड़ी खबर यह है कि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने अपना इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही रतन लाल कटारिया और प्रताप सारंगी को भी इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि सूत्र यह दावा करते हैं कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में 43 नए मंत्री शपथ लेंगे।
मोदी कैबिनेट में ओबीसी चेहरों को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। इसके अलावा सभी समाज को साधने की कोशिश की जा रही है। सूत्र यह दावा कर रहे हैं कि अगले साल हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अनुराग ठाकुर का भी प्रमोशन किया जा सकता है। अजय भट्ट का भी नाम मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकता है जो उत्तराखंड के नैनीताल से सांसद है। बड़े मंत्री पदों में आज शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है।
इस बीच महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी से इस्तीफा मांगा गया है। इसके अलावा श्रम मंत्री संतोष गंगवार से भी इस्तीफा लिया गया है। यही नहीं सदानंद गौड़ा का भी पत्ता कट गया है और शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोतरे से भी इस्तीफा ले लिया गया है। बंगाल के सांसद बाबुल सुप्रियो से भी वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री के पद से इस्तीफा ले लिया गया है।
हरियाणा के अंबाला से चौथी बार सांसद रतनलाल कटारिया से भी इस्तीफा ले लिया गया है। राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी का भी इस्तीफा ले लिया गया है। वहीं मंगलवार को ही सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत को हटाकर उन्हें कर्नाटक के राज्यपाल का जिम्मा दिया गया था। इस तरह से अब तक 10 लोगों की कैबिनेट से छुट्टी कर दी गई है। इस बीच बीजेपी ने बिहार की अपने गठबंधन सहयोगी जेडीयू को भी साध लिया है।
मोदी कैबिनेट फिलहाल 53 मंत्री शामिल हैं जबकि उसमें अधिकतम 81 मंत्री रह सकते हैं। इस तरह से देखा जाए तो पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में अभी 28 और मंत्री बनाए जाने की संभावना है।