
डॉ सिद्धार्थ बने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य
मथुरा (रिपोर्ट : रजत शर्मा ) जनपद के थाना यमुना पार क्षेत्र प्रताप नगर निवासी डॉ सिद्धार्थ धनगर पुत्र श्री निरंजन सिंह धनगर बने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य।
मीडिया की खास बातचीत में सिद्धार्थ धनगर ने जानकारी देते हुए बताया की सिद्धार्थ ने उत्तर प्रदेश के कानपुर से शिक्षा गृहण की है। इसके बाद उनको इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा स्टेट काउंसिल का सदस्य बनाया गया।सिद्धार्थ ने अपने परिवार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेरे पिता निरंजन सिंह धनगर (समाज सेवी), माताजी डॉ शर्मिला धनगर (वर्तमान जिला पंचायत सदस्य) सबसे बड़ा भाई पियूष धनगर (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) और एक भाई आयुष धनगर अपना स्वयं का व्यापार करते हैं।स्टेट काउंसिल की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जनपद के सभी लोगों ने सिद्धार्थ धनगर को ऑनलाइन सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां भी दी।