
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महानगर द्वारा आयुर्वेदिक औषधि सुवर्णप्राशन का सेवन के कैम्प लगाए गए।
लगातार दूसरी बार पुष्य नक्षत्र में पिलाई सुवर्णप्राश
संघ के स्वयंसेवक कर रहे छोटे बच्चों की चिंता
मथुरा। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के संकट और उससे बच्चों के प्रभावित होने के आसार के चलते छोटे बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मथुरा महानगर द्वारा एक आयुर्वेदिक औषधि सुवर्णप्राशन का सेवन के 2 कैम्प लगाए गए।
रिफाइनरी नगर के नरसीपुरम में एवं संघ के विभाग कार्यालय केशव भवन मसानी पर आज 10 जुलाई को पुष्य नक्षत्र में सुबह 7ः00 से 11ः00 बजे तक 5 वर्ष तक के शिशुओं को निशुल्क दवा का सेवन कराया गया।
इससे पहले भी जून माह में दवा की पहली खुराक पिलाई गयी थी, इस बार जिन बच्चों को पहले दवा पिलाई गयी थी उनको दूसरी खुराक पिलाई गयी एवं एक सैकड़ा बच्चों को पहली खुराक पिलाई गयी उन बच्चों को भी यह दवा दूसरी बार पिलाई गई।
औषधि सेवन शिविर का शुभारम्भ गोवर्धन विधायक कारिंदा सिंह ने माँ भारती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर किया।
दवा की विशेषता बताते हुए संघ के प्रांत सह संपर्क प्रमुख कैलाश ने बताया कि यह औषधि बच्चों को विभिन्न प्रकार के वायरस और बैक्टीरिया से बचाने में भी सक्षम है एवं बच्चों की याददाश्त व मेघा शक्ति को बढ़ाती है। शिविर में महानगर के सेवा प्रमुख जगदीश, बलराम भाग के सह संघचालक सी.पी. सिंह, महानगर योग प्रमुख योगेन्द्र सिंह, रिफाइनरी नगर के संघचालक ब्रजमोहन अग्रवाल, मा.सह संघचालक ओमवीर सिंह, भाग सामाजिक समरसता प्रमुख अशोक बंसल, नगर कार्यवाह चंद्रभान सिंह, रमन गहराना, प्रमोद, संजय भीष्म दत्त तोमर, केशव चौहान, हरचरण शर्मा, सत्यवीर, शिवलालजी, गिरधारी, गौरव आदि उपस्थित रहे।