
रिफाइनरी पुलिस ने लूट का आरोपित किया गिरफ्तार
मथुरा। थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा लूट के आरोपी को रिफाइनरी के गेट नं. 01 पुल के पास से गिरफ्तार किया है।
सीओ रिफाइनरी ने बताया कि थाना रिफाइनरी प्रभारी लोकेश भाटी ने लूटकांड में वांछित गौरव उर्फ टेका पुत्र हरिओम जाट निवासी धाना तेजा को शनिवार सुबह पुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपित ने बताया कि एटीएम एवं पंचिग कार्ड तथा एक हजार अपने साथी संन्जू उर्फ डेन्जर के साथ मिलकर 22 जुलाई की रात एक व्यक्ति से मारपीट कर 6000 रुपये व एक मोबाईल विश्रामग्रह के पास से लूट लिया था।