जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

मथुरा। सोमवार को नवगठित जिला पंचायत बौर्ड का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जिला पंचायत अध्यक्ष चौ. किशन सिंह को शपथ ग्रहण कराई। उसके उपरांत अध्यक्ष ने 33 सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई। तत्पश्चात
जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी ने कहा कि वह सभी सदस्यों को एक साथ लेकर कार्य करेंगे और मथुरा जनपद के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे

शपथ ग्रहण समारोह में उ.प्र. सहकारी संघ के चैयरमैन चौ. तेजवीर सिंह, विधायक ठा. कारिन्दा सिंह, पूरन प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी डा. नितिन गौड मंच पर मौजूद रहे।

जिला पंचायत मथुरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह उ0प्र0 पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान वेटेनरी यूर्निवर्सिटी में स्थित किसान भवन सभागार में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहन ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह को शपथ दिलाई, तत्पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत ने सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।

 

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुधीर तेलंग ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़ आदि का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। मैं सभी को बधाई देता हूं।
शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर उ0प्र0 कोपरेटिव बैंक के चेयरमेन तेजवीर सिंह, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, विधायक गोवर्धन ठा0 कारिन्दा सिंह, जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष नागेन्द्र सिकरवार, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, डीपीआरओ डॉ0 प्रीतम सिंह, ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रशांत नागर तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]