
रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, नए बस स्टैंड पर लगाया जाम…
यातायात पुलिस कर्मी से हुए विवाद के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने सड़क जाम कर दियायातायात पुलिस कर्मी से हुए विवाद के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने सड़क जाम कर दिया
मथुरा(प्रवीण मिश्रा)सोमवार की दोपहर नए बस स्टैंड पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के स्टेशन प्रभारी के साथ मारपीट कर दी ये आरोप लगाया रोडवेज कर्मियों ने स्टेशन प्रभारी के साथ हुई मारपीट के बाद रोडवेज कर्मी आक्रोशित हो गए और उन्होंने बस स्टैंड के सामने जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया बताया गया प्राइवेट बस को बस स्टैंड में एंट्री देने को लेकर हुआ विवादबताया गया सोमवार की दोपहर यातायात पुलिस कर्मी राकेश ने एक निजी बस को नए बस स्टैंड में दाखिल करा दिया।
इस बात का जब स्टेशन प्रभारी विजय कुमार ने विरोध किया तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी राकेश ने बदसलूकी करते हुए स्टेशन प्रभारी विजय कुमार के साथ मारपीट कर दी ।
इस बात की जानकारी जब रोडवेज कर्मियों को हुई तो वह आक्रोशित हो गए और उन्होंने बस स्टैंड के सामने जाम लगा दिया। जाम लगने के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी जिससे यहाँ से चलने वाले राहगीरो को मुश्किलो से दो-चार होना पड़ा
जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस
जाम लगने की सूचना मिलते ही बाग बहादुर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए। चौकी प्रभारी ने जाम लगा रहे रोडवेज कर्मियों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम खुलवाया। रोडवेज कर्मियों ने जाम तो खोल दिया लेकिन वह मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
काफी देर तक मान मनौव्वल के बाद चौकी प्रभारी ने पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वाशन दिया अक्सर देखा गया है सरकारी बस और अन्य ऑटो बीच सड़क पे खड़ी कर दी जाती है