
ड्यूटी से अपने आवास लौट रहे सैनिक की रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से मौत
गोवेर्धन तहसील क्षेत्र के थाना मगोर्रा के गांव नगला भुरिया निवासी अनिल कुंतल(32) वर्ष भारतीय सेना में आर्टिलरी रेजिमेंट में थे कार्यरत
पार्थिव शरीर का उनके गांव में सैनिक सम्मान के साथ किया गाया अंतिम संस्कार
गोवेर्धन।। ड्यूटी से अपने आवास पर लौट रहे सैनिक की रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सैनिक के निधन का समाचार सुन कर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। थाना मगोर्रा के गांव नगला भूरिया निवासी अनिल कुंतल (32 वर्ष) पुत्र श्रीचंद सिंह भारतीय सेना में आर्टिलरी रेजिमेंट में कार्यरत थे
सोमवार को युद्धाभ्यास कर वह अपने आवास पर लौट रहै थे रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। इससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सैनिक के घर पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। आज सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गय इनकी पोस्टिंग जोधपुर में थी मृतक सैनिक के दो बच्चे हैं बड़ी लड़की का नाम प्रियांशी और लड़के का नाम मयंक है इस मौके पर गांव में भारी संख्या में उनको भावभीनी विदाई देने के लिए ग्रामीण और समाजसेवी मौजूद रहे मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।