
विधान परिषद विद्युत जांच समिति पहुंची मथुरा,
मथुरा। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विद्युत व्यवस्था संबंधित समिति दौरे के चौथे दिन मथुरा पहुंची जांच समिति ने बांके बिहारी जी के दर्शन करने के पश्चात विद्युत अधिकारियों के साथ ली बैठक विधान परिषद के सभापति अरुण पाठक ने कहा हमारा सर्वोत्तम उपभोक्ता है उपभोक्ता को संतुष्ट करना हमारा कर्तव्य
बैठक के पश्चात विधान परिषद जांच समिति की पूरी टीम भाजपा होली गेट मंडल के महामंत्री एवं विजय शर्मा पार्षद के निवास पहुंची वहा उन्होंने परिवार के कुशल मंगल की जानकारी ली एवम भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की उनके साथ रहे विधायक उमेश द्विवेदी , मानवेन्द्र सिंह (विधायक), अरविंद यादव जी(विधायक), बलदेव विधायक पूरन प्रकाश, राकेश चतुर्वेदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन श्रीवास्तव पार्षद, होली गेट मंडल मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, मंत्री नितिन चतुर्वेदी, शिवकुमार रावत, ब्रज केसरी हनुमान पहलवान, आशुतोष भारद्वाज, दिनेश सागर, शेखर यादव, प्रशांत चतुर्वेदी ,महेश दास शशांक शर्मा , सौरभ सिंह आदि उपस्थित रहे ।