
मथुरा में बिग बाजार अमेजॉन के वेयर हाउस पर हुई छापेमारी
राशन की दुकानों पर बंटने वाली सामग्री की खाद्य विभाग ने चैकिंग
मथुरा। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बिग बाजार सुपर मार्केट में ऑर्गेनिक फूड की गुणवत्ता को लेकर उत्पादों की चेकिंग की। वही नवीन मंडी स्थल में सरकारी राशन की दुकानों पर बटने वाले वाले चावल और चीनी की भी जांच पड़ताल की गई।
डी ओ डॉ गौरीशंकर के नेतृत्व में बिग बाजार सुपर मार्केट का निरीक्षण के दौरान बिग बाजार में विक्रय होने वाले ऑर्गेनिक फूड की गुणवत्ता को देखा गया संदेह होने पर ऑर्गेनिक फूड के नाम से विक्रय हो रहे मैदा तथा गेहूं के आटा का सैंपल संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है क्योंकि कुछ खाद्य कारोबारी फर्म ऑर्गेनिक फूड के नाम पर फर्जी पैकिंग कर कर साधारण खाद्य पदार्थों को ऑर्गेनिक फूड के नाम पर विक्रय कर रही हैं जिसकी जांच होना आवश्यक है।
उसके उपरांत टीम ने नवीन मंडी स्थल मथुरा में स्थित राशन की दुकानों पर वितरण होने वाले गेहूं ,चावल एवं चीनी के एस एम आई गोदाम का निरीक्षण किया। उक्त गोदाम के इंचार्ज को खाद्य पदार्थों के सही रखरखाव करने हेतु नोटिस दिया गया है। साथ ही गेहूं, चावल तथा चीनी के तीन नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला जांच हेतु लिए गए जिससे राशन की दुकानों पर वितरित होने वाले खाद्य पदार्थों की जांच हो सके उसके उपरांत टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित अमेजन कंपनी के वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया और संबंधित वेयर हाउस प्रभारी को चेतावनी दी गई है कि अमेजन कंपनी द्वारा डोर टू डोर सप्लाई अथवा ऑनलाइन सप्लाई में गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों का ही चयन कर वितरण किया जाए अन्यथा शिकायत मिलने पर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपी तिवारी, तथा एसएस निरंजन, डॉ शैलेंद्र रावत खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं खाद्य सुपरवाइजर ताराचंद उपस्थित रहे।