
चोरी की योजना बनाते सात शातिर गिरफ्तार, दो सिलेण्डर और दो इंवेटर बैटरी बरामद
मथुरा। थाना गोविन्द नगर पुलिस ने शनिवार दोपहर चोरी करने वाले गैंग के सात शातिरों चोरी की योजना बनाते हुए दबोच लिया और उनके कब्जे से चोरी का माल भी पुलिस ने बरामद किया है।
गौरतलब हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मथुरा व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक गोवन्दनगर के कुशल नेतृत्व में एक जुलाई को वादी मुकदमा राजन पाठक उर्फ राजकुमार पाठक निवासी ओमनगर, चामुन्डा कालौनी जयसिंहपुरा मथुरा द्वारा उनके घर दो गैस सिलेन्डर चोरी हो जाने से सम्बन्धित मु0अ0सं0 237/2021 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात व 15 जुलाई को वादी मुकदमा काशीनाथ अग्रवाल पुत्र रामचन्द्र अग्रवाल निवासी मिडलैन्ड कालौनी मसानी थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा द्वारा अपनी फैक्ट्री में दो अदद इनवर्टर बैट्रियां चोरी हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 264/2021 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत मुकदमा दर्ज कराया था।
उपनिरीक्षक अमित कुमार यादव (चौकी प्रभारी बिरला मंदिर) मय हमराही पुलिस बल के मुखबिर की सूचना पर बाबू खान उर्फ चुत्ता पुत्र पप्पू, आमिर उर्फ कालिया पुत्र भूरा, भूरा पुत्र जब्बार, रफीक उर्फ टिड्डा पुत्र इस्माइल, शाहिद उर्फ सैय्या पुत्र शहीद, छोटी उर्फ छुटल्ली पुत्र इब्राहिम, शाहिद पुत्र मन्नू नि0 राधेश्याम कालौनी चोरी की योजना बनाते शनिवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के दो सिलेण्डर, 02 इनवर्टर बैट्री तथा असलाह भी बरामद करते हुए जेल भेजा है।