
केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को सर्व स्वर्णकार महा संगठन द्वारा दी गई शुभकामनाएं
दिल्ली ।राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल के दिल्ली स्थित आवास पर सर्व स्वर्णकार महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन सोनी व अन्य पदाधिकारियों द्वारा केंद्र सरकार में राज्य मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय बनाए जाने पर उनका स्वागत कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने सभी को धन्यवाद दिया इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने बोलते हुए कहा कि वह हर सुख दुख में स्वर्णकार समाज के साथ खड़ी है एवं उन्हें मिली इस नवीन दायित्व के लिए उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया इस दौरान सर्व सरकार महा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल संघर्षशील एवं जुझारू महिला है तथा इन्होंने सदैव पिछड़े वर्ग की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया है
इस दौरान सर्व स्वर्णकार महा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन सोनी युवा स्वर्णकार कृष्ण कांत वर्मा, मनीष कुमार, राधा वल्लभ, लक्ष्मण खंडेलवाल, हिमांशु सिंह, गौतम जी, सौदान सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे ।