कोरोना के चलते इस बार घरों में ही हुई नमाज अदा और कुर्बानी के साथ बना ईद उल जुहा का त्योहार

मथुरा। मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों ने कोविड -19 के अनुपालन में ईद उल अजाह की नमाज घरों पर अदा की और देश के लिए अमन चैन की दुआ की। इस मौके पर मौ. युनूस गाज़ी समाजसेवी व बबलू कुरैशी ने कहा कि ईद के दिन नगर निगम मथुरा-वृन्दावन की लापरवाही के कारण पेयजल आपूर्ति ठप रही इसकी मुस्लिम समाज कड़े शब्दों में निन्दा करता है।
जिला प्रशासन के आदेश पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद उल अजहा(बकरीद) के अवसर पर अपने घरों में नमाज अता की।
कोरोना काल में आज मुस्लिम भाईयों ने अमन और मौहब्बत का पैगाम देते हुए ईद-उल अजहा की नमाज घरों में अता की। मस्जिदों पर सुबह से ही पुलिस फोर्स तैनात थी, मुस्लिम समाज का ईद उल अजहा का पवित्र पर्व भारी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य शहर में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान शहर की शाही मस्जिद ईदगाह एवं चौक बाजार स्थित जामा मस्जिद के अलावा अन्य मस्जिदोंमें सीमित संख्या में मुस्लिम भाईयों ने नमाज अता की। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सहित पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी और एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने शहर का भ्रमण भी किया। मथुरा ईद उल जुहा का त्योहार मुस्लिम समाज द्वारा मथुरा नगरी में सामाजिक सौहार्द के साथ मनाया गया इस अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा प्रातःकाल नित्य कर्म के बाद नजर नमाज अदा की गई तत्पश्चात कुर्बानी कार्य किया गया मुस्लिम समाज के लोग सुबह से ही त्योहार मनाने में जुट गए इस बार शहर का ईदगाह मस्जिद जो कि हर समय जो के ईद के त्यौहार के परिवार के पर्व पर यह भाव के साथ पूरे प्रशासन के बीच नमाज अदा की जाती थी, इस बार मुस्लिम समाज के लोगों ने जहां गले मिलकर हाथ मिलाने की बात थी उसको कोरोना जैसी महामारी के चलते देखते हुए दूर रहकर ही सलाम और ईद उल जोहा की मुबारकबाद दी।



व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]