
कोतवाली पुलिस ने ईनामी कुख्यात लुटेरा सुनील किया गिरफ्तार
मथुरा। थाना कोतवाली जनपद मथुरा पुलिस द्वारा 25000 रूपये का ईनामी कुख्यात लुटेरा सुनील को आज गिरफ्तार करते हुए वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई है।
गौरतलब हो कि 03 सितम्बर 2020 को रमेश चन्द्र मीणा पुत्र स्वं0 श्री विन्द्रावन लाल निवासी म0नं0 474 माली पाडा धौली प्याऊ कोतवाली जनपद मथुरा द्वारा अपने पीएनबी बैक शाखा बागबहादुर सौख अड्डा खाते से 4 लाख 15 हजार रूपये निकालकर पैदल घर जाते समय, समय 12.00 बजे बाइक सबार अज्ञात बदमाशों ने हाथ में लगा पैसा से भरा थैला लूट लिया था। पुलिस ने इस मामले में मोहन सिंह उर्फ चोरी उर्फ बाबा, अर्जुन पुत्र मोहन सिंह के गिरफ्तारी पूर्व में कर ली थी, जबकि मदनमोहन उर्फ अर्पित ने न्यायालय में समर्पण कर दिया था तथा दीपेन्द्र उर्फ चिंकी को पुलिस ने 27 मई को माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन इस मामले में अंतिम आरोपित शेर सिंह उर्फ शेरू पुत्र परमानंद के खिलाफ 22 जुलाई को वारंट स्वीकृत कराएं तथा पुलिस पकड़ से सुनील फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 2500 का ईनाम की घोषणा की थी। आज कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा की टीम ने सुनील पुत्र राम सिह निवासी ग्राम कटरा थाना गभाना जनपद अलीगढ को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है। कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया आरोपित से लूटे रकम के पांच हजार रूपए बरामद हुए है तथा इस पर तीन मामले दर्ज है।