बाल शिक्षा प्रबंधक समिति ने की मांग,सरकार प्राइवेट विद्यालय खोलने की साथ आर्थिक मदद दे

 

 

मथुरा। मथुरा बाल शिक्षा प्रबंधक समिति की एक बैठक गोपाल जूनियर हाई स्कूल गोवर्धन रोड पर हुई बैठक में कोरोना काल के चलते विद्यालय बंद होने के कारण चिंतनीय स्थिति पर विचार किया गया बैठक में प्रबंधक प्रमोद सारस्वत ने कहा कि लगभग 2 वर्ष से कोरोनावायरस के चलते विद्यालय बंद है विशेष कर निम्न और मध्यम वर्ग के विद्यालयों की हालत आर्थिक रूप से जर्जर हो चुकी है परिवार को रोजी रोटी चलाना मुश्किल हो रहा है इसके बावजूद बिजली के बिल आज भी देने होते हैं लेकिन लॉकडाउन के साथ विद्यालय बंद होने के बाद आज तक आय का कोई साधन नहीं है वही प्रबंधक परिवार के साथ साथ इससे जुड़ी अनेकों अध्यापक आएं और अध्यापक पूर्ण रूप से दयनीय स्थिति में है सरकार को अन्य वर्गों की तरह इन विद्यालयों को भी महामारी सहायता दिए जाने के लिए विचार करना चाहिए। प्रबंधक मदन गोपाल बनर्जी ने कहा कि जब अब फैक्ट्री व्यापार शराब के ठेके मंदिर सभी खोल दिए गए हैं सरकार को इन विद्यालयों को भी खोलने के आदेश देने चाहिए। प्रबंधक विजय सक्सेना ने कहा एक और विद्यालय बंद है और दूसरी ओर सरकारी प्राथमिक और इंटर कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है इसी के चलते अभिभावक शुल्क न देने के चक्कर में फर्जी टीसी बनवा कर प्रवेश करा रहे हैं जो कि गलत है जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस ओर ध्यान देना चाहिए। बैठक में प्रबंधक विनीत मौर्य के प्रस्ताव पर तय किया गया उपरोक्त समस्याओं को लेकर प्रबंध समिति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक को एक ज्ञापन शॉपिंग वही लघु मान्यता प्राप्त विद्यालयों को खोले जाने और इन्हें कोरोना महामारी में आर्थिक सहयोग दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री वह बेसिक शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन दिया जाएगा।

 

 

 

श्री मौर्य ने बताया की बैठक में परम प्रबंध समिति के दो वार्षिक चुनावी 8 अगस्त की तिथि तय की गई है इसमें अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष आज पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा बैठक में पीसी पाराशर, राजेंद्र सैनी, सुरेंद्र एडवोकेट, अनुपम शर्मा, रितु यादव, जीपी प्रजापति, संजय सैनी ,सुरेश कुमार ,आदि अनेकों प्रबंधक मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]