मुठभेड शातिर लुटेरा महावीर गिरफ्तार, महिला की चैन लूट के विरोध पर रिटायर्ड दरोगा को मारी थी गोली

 

 

मथुरा। शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात शहर के केआर डिग्री कॉलेज के पास हुई मुठभेड़ में शातिर लुटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। शातिर बदमाश की पहचान कर ली गई है। यह वही बदमाश है जिसने द्वारकाधीश मंदिर के समीप श्रद्धालु महिला की चेन लूट कर और एक श्रद्धालु में गोली मारकर भागा था।

बीतीरात देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर बदमाश महावीर निवासी मकरंद घड़ी थाना नौहझील का किसी वारदात देने के फिराक में घूम रहा है। तभी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरु कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान बदमाश महावीर के पैर में गोली लग गई और वह गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। बदमाश के पास से एक मोबाइल, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं।

सोमवार दोपहर एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली के छत्ता बाजार में 26 जून की सुबह एक महिला से चेन स्नेचिंग हुई थी, जिसमें सीआईएसफ के रिटायर्ड दारोगा को गोली लगी थी, इस मामले में महावीर वांछित चल रहा था. इस पर करीब 13 मुकदमे हैं, इनमें 9 मुकदमे लूट और डकैती के हैं। घायल महावीर जिला अस्पताल का इलाज किया जा रहा है। यह नौहझील का रहने वाला है। सोमवार दोपहर कोतवाल सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया महावीर शातिर लुटेरा है। इसके खिलाफ मथुरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में करीब 11 मुकदमे लूट और डकैती के दर्ज हैं। उसका साथी विष्णु गौतम पुराने मामले में अलीगढ़ जेल में बंद है। उसे रिमांड पर जल्द लिया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]