ठा0 श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर पर होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण

 

 

·

वृन्दावन। प्रियाकान्तजू मंदिर पर श्रावण मास में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ शिव आराधना की जायेगी । भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन महाराज के सानिध्य में श्रद्धालु पार्थिव शिवलिंग निर्माण करते हुये शिव महापुराण की कथा श्रवण कर रहे हैं । श्रावण के पहले सोमवार को शिवभक्तों ने 1 लाख शिवलिंग निर्माण कर उनका अभिषेक किया ।

शिवकथा श्रवण कराते हुये देवकीनंदन महाराज ने कहा कि काल को संवारने वाले देवता महाकाल शिव हैं । श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग पूजा संसार के कष्टों का निवारण करती है । कहा कि हम सभी मिट्टी से बने हैं और अंत में मिट्टी में ही मिल जाना है । इस संसार में हम सभी एक निश्चित काल (समय) के लिये आये हैं । हमारा यह जीवन काल सात्विक एवं सार्थक हो जाये भगवान की भक्ति इसी का उपाय करती है ।

उन्होने कहा कि कोरोना के चलते कॉवड़ यात्रा पर रोक है, ऐसे में भक्त अपने घरों पर पार्थिव शिवलिंग पूजा कर भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं ।

विश्व शांति सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट सचिव विजय शर्मा ने बताया कि प्रियाकान्तजू मंदिर पर एक माह के आयोजन में 21 अगस्त तक मिट्टी के सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग बनाये जायेंगे । प्रतिदिन सुबह 9 बजे से महालक्ष्मी यज्ञ एवं 11 बजे से 1 बजे तक देवकींनदन महाराज द्वारा शिव महापुराण कथा श्रवण करायी जायेगी । प्रतिदिन बनाये हुये शिवलिंगों का सांय 4 बजे से अभिषेक कर विसर्जन किया जायेगा । मंदिर प्रबंधक रवि रावत ने बताया कि क्रमानुसार सीमित संख्या में श्रद्धालु-भक्तों को शिवलिंग पूजन में शामिल किया जा रहा है । ऑनलाईन माध्यम से भी भक्त इस अनुष्ठान में भागीदारी कर रहे हैं ।

इस अवसर पर कानपुर के जिला जज आरपी सिंह, लखीमपुर अपर जिला जज वी. के. सिंह, एस. के. शुक्ला एवं प्रमुख यजमान रजनी सिरोही आदि ने आरती में भाग लिया । आचार्य इन्द्रेश शरण, चन्द्र प्रकाश शर्मा, देव शर्मा आदि मौजूद रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]