
डकैती की योजना बनाते पुलिस ने गैंग के दस सदस्य किए गिरफ्तार
गैस एजेंसी से चुराए गए 135 सिलेण्डर बरामद
मथुरा। थाना नौहझील पुलिस ने डकैती की योजना बनाते महिला सहित 10 बदमाशों को गैस एजेंसी से चुराए 138 गैस सिलेण्डर, दो चार पहिया वाहन, अवैध हथियार व हजारों रूपये सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकड़े गए बदमाशों पर कई थानों में आपराधिक मुकदमें पंजीकृत है, जिनकी पूरी जानकारी होने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी। यह बाद मंगलवार एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने पत्रकारों को दी है।
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने बताया प्रभारी निरीक्षक नौहझील सदुवन राम गौतम, प्रभारी निरीक्षक स्वाट व प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा मंगलवार सुबह कस्बा क्षेत्र में चैकिंग की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बनाते बरौठ प्याऊ के पास मन्दिर के पीछे से सोनू उर्फ अहमद आलम पुत्र पुतन निवासी सम्भल, मंकेश्वर राय पुत्र रामा राय निवासी गोपालगंज बिहार, रामजीलाल पुत्र गोपाल, शंकर पुत्र गोपाल निवासीगण कलेक्ट्री बाई पास दौसा, प्रभु पुत्र गणेश निवासी कुगस जयपुर, राजू पुत्र गिसया निवासी दौसा, शंकर पुत्र गोपाल निवासी महावीर जी राज, मानया पुत्र रामकरन निवासी सवाई माधोपुर, ,रामकरण पुत्र रामदेव निवासी बादीकुई तथा समेरु पत्नी आलम उर्फ मौहम्मद अली निवासी सादीपुर थाना बदनामपुर जिला कटिहार बिहार को चारो ओर से घेरकर पुलिसबल ने दबोच लिया। पकडे गये बदमाशों के पास 2 तमंचे, 4 कारतूस, 5 छुरे, एक घन, एक डण्डा, एक सब्बल, एक छैनी, एक प्लास, दो लोहे की रोड, एक जैक, एक फावडे का बैंटा बरामद किया पूछताछ के दौरान बदमाशों ने स्वीकार किया कि नौहझील क्षेत्र से लूटे गये 138 सिलेण्डर, 12 बोरी सरसों, 32300 रू नकद तथा बारदात में प्रयुक्त करने वाली 2 आयसर कैन्टर आदि भी उनके पास मौजूद है।