
बाल भिक्षावृत्ति को लेकर आयोग गंभीर, जल्द चलेगा अभियान : डा. विशेष गुप्ता
राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने मंदिर प्रबंधक/अधिकारियों के साथ की बैठक
भिक्षा मांगने वाले बच्चों के प्रति मांगे सुझाव
मथुरा। उत्तर प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ0 विशेष गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी मन्दिर प्रबंधक/ अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने मन्दिर के प्रबंधकों से भिक्षा मांगने वाले बच्चों के प्रति सुझाव मांगे। जिस पर श्री बांके बिहारी मन्दिर के प्रतिनिधि मुनीष शर्मा ने अपना सुझाव दिया कि सभी विभाग एवं समाज सेवी संस्थायें समन्वय कर इस समस्या को दूर करने में अपनी सहभागिता कर समस्या से निजात दिलायें। उन्होंने कहा कि भिक्षा मांगने वाले बच्चों को समाज सेवी संस्थान तथा सरकारी विभाग अभियान चलाकर बच्चों को शिक्षा दे और उनके अभिभावकों को समझाने का प्रयास करें कि बच्चों से भिक्षा न मंगवायी जाये। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चे तथा उनके परिवारजनों का खयाल रखा जाये और उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, रहने के लिए आवास जैसी सुविधायें दी जायें।
अध्यक्ष ने कहा कि आगामी कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के दृष्टिगत भिक्षा मांगने वाले बच्चों का प्लान तैयार कर उन्हें सुरक्षित रखने के इंतजाम कर लिए जायें, जिससे किसी बच्चे को कोई हानि न हो सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से पात्र बच्चों को लाभान्वित करें।
श्री गुप्ता ने श्रद्धालुओं को अपने आप में बदलाव लाना चाहिए उन्हें भिक्षा में पैसे न देकर भिक्षुओं को किताब, खाने का सामान, शिक्षा से संबंधित सामग्री, गोद ले लें, जिससे जरूरतमंदों को एक नया जीवन मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन भिक्षुओं को उनके परिवार वाले उनसे जबरदस्ती भिक्षा मंगवाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।
अध्यक्ष ने कहा कि समाज सेवी संस्थायें और संबंधित विभागों के अधिकारीगण मिलकर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें और भिक्षा मांगने के खिलाफ हार्डिंग्स, बैनर, स्टैण्डी, एलईडी एवं पीए सिस्टम से जागरूक करते रहें। उन्होंने कहा कि इस योजना को सफल बनाने के लिए दो प्रकार के टास्क फोर्स का गठन किया जाये। एक टास्क फोर्स काम भिक्षा मांगने व मंगवाने वाले परिवारजनों के खिलाफ कार्यवाही करेगी तथा दूसरी टीम जरूरतमंद बच्चों को चिन्हित कर उन्हें सुविधायें उपलब्ध करायेगी। उन्होंने कहा कि जो बच्चा नशे के आदि हैं उन्हें नशामुक्ती केन्द्र ले जाकर उनका इलाज करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर निकेत वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, बीएसए, विभिन्न मन्दिरों के प्रतिनिधि सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।