मेयर के वार्ड की जनता पेयजल को तरसी, लगाया जाम

 

 

पेयजल संकट दूर करने वाले महापौर ही अपने वार्ड में नहीं करा सके पेयजल समस्या से मुक्ति

 

मथुरा। शहर के प्रथम नागरिक का दर्जा प्राप्त महापौर अपने आस-पास रहने वालों को एक बूंद पीने का पानी भी मुहैया कराने में समर्थ नही नजर आ रहे। भरतपुर गेट के आस-पास शंकर गली, ऊंट वाली गली और चुरियाना मौहल्ले के लोग एक बार फिर पेयजल की समस्या को लेकर सड़क पर आ गये। मंगलवार को आक्रोशित जनता ने महापौर को विफल बताते हुए नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस के आश्वासन पर आक्रोशित भीड़ ने सड़क से अपने बर्तन उठाकर यातायात बहाल कराया। भरतपुर गेट वार्ड नम्बर चार के वासियों ने करीब डेढ माह पूर्व पेयजल समस्या को लेकर भरतपुर गेट से जंक्शन रोड पर जाम लगाकर महापौर डा. मुकेश आर्य बन्धु के खिलाफ अपने आक्रोश का इजहार किया था। उस वक्त भी पुलिस ने लोगों को विश्वास दिलाकर जाम खुलवा दिया। मगर पेयजल की सप्लाई नगर निगम द्वारा आज तक सुचारू नही की गई।

क्षेत्रीय पार्षद माला माहौर और उनके प्रतिनिधि पति युद्वपाल माहौर ने मंगलवार चुरियाना मौहल्ला, ऊंटवाली गली और शंकर गली के वासियों का गुस्सा फिर फूट पडा। आक्रोशित सैकड़ों लोग अपने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति न कराने के विरोध में महापौर डा. मुकेश आर्य बन्धु और नगर निगम के जलकल अधिकारियों के खिलाफ नारे बाजी करते हुए भरतपुर गेट से के.आर. कालेज वाले रोड़ पर जमा हो गए। पार्षद माला माहौर ने इस विरोध के पीछे महापौर को दोषी बताया। एकत्रित भीड़ का आरोप था कि महापौर इस स्थान से चंद कदमों की दूरी पर ही रहते है मगर न जाने क्यों वह हमारी प्रमुख समस्या से अनजान बने हुए है। माला माहौर का आरोप है कि वह यह सोचकर लोकदल से भाजपा में शामिल हुई थी कि मोदी जी का नारा था सबका साथ सबका विकास मगर लगता है कि महापौर अपने विकास के अलावा कुछ और देखना पसंद ही नही करते। आक्रोशित लोगों ने नगर निगम को कोसते हुए नारे बाजी की और सड़क पर अपने-अपने बाल्टी, डिब्बे, पतीले लेकर सड़क पर बैठ गए। जब पुलिस को सड़क जाम करने की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंच गई। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि शाम तक उनकी समस्या का समाधान हो जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]