आक्रोशित पत्रकारों ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

 

चित्र परिचय, राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेंट करते हुए एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल कांत एडवोकेट एवं अन्य पत्रकार साथी गण

 

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े आक्रोशित पत्रकारों ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
दमनात्मक कार्यवाही न रुकी तो सड़कों पर विरोध करेंगे पत्रकार, उपमन्यु

मथुरा, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े आक्रोशित पत्रकारों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को भेंट किया, और कहां कि मीडिया संस्थान और पत्रकारों पर आई टी छापेमारी हो रही है उसे रोका जाना चाहिए, पत्रकार और मीडिया संस्थानों पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही जारी रही तो सड़कों पर उतरकर पत्रकार आंदोलन को विवश होंगे

राष्ट्रीय यूनियन जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया, उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं ब्रज प्रेस क्लब आदि प्रमुख पत्रकार संगठनों से जुड़े प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने आज जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया है पत्रकारों पर हो रही दनात्मक कार्यवाही एवं छापेमारी की कार्रवाई रोकी जानी चाहिए, इस कार्यवाही से ऐसा लग रहा है कि केंद्र व प्रांत की सरकार मीडिया को दबाना चाहती है और उनसे अपने सुर में सुर मिलवाना चाहती है, एन यू जे आई के राष्ट्रीय सचिव उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि सरकार को छापेमारी की कार्यवाही अभी नहीं करनी चाहिए क्योंकि आगामी कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं इससे ऐसा लग रहा है कि पत्रकार और इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के संस्थानों को सरकार दबाव में लेना चाहती है, उन्होंने कहा कि अगर यह कार्यवाही नहीं रुकी तो पत्रकार पैन और डायरी और माइक आईडी छोड़कर के जल सत्याग्रह एवं सड़क पर आकर आंदोलन करने को विवश होंगे , श्री उपमन्यु ने कहा कि कोरोना संक्रमण में जो पत्रकार शहीद हुए हैं उनके परिवार को पर्याप्त सहायता सरकार दे तथा जो पत्रकार कवरेज करने के दौरान कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं उनका उपचार का पैसा सरकार दे तथा देश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनना चाहिए और लागू होना चाहिए, तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता मिले और राजकीय कर्मियों की तरह पत्रकारों को निशुल्क उपचार की व्यवस्था हो श्री उपमन्यु ने कहा कि अगर देश भर में पत्रकारों और मीडिया संस्थानों पर जो दमनात्मक कार्यवाही हो रही है या उत्पीड़न हो रहे हैं उनको रोका जाना चाहिए
उपमन्यु ने कहा कि सरकार को चाहिए था कि जो भी खबरें माफियाओं के खिलाफ या घोटालों के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान या अखबारों में प्रकाशित हो रही हैं उनकी जांच कर सरकार उन पर प्रभावी कार्यवाही करती तो अच्छा होता किंतु यहां तो उल्टा हो रहा है जो घोटालों की खबरें छप रही है या माफियाओं के खिलाफ छप रही हैं सरकार और पुलिस और सरकारी मशीनरी माफिया और घोटाले बाजों के साथ खड़ी है इससे सरकार का संदेश जनता में अच्छा नहीं जा रहा है
श्री कमलकांत उपमन्यु के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में उपजा के जिला महामंत्री पवन नवरत्न दूरदर्शन के पत्रकार अमरेंद्र गुप्ता भारत समाचार चैनल के पत्रकार गौरव चौधरी सुशील गोस्वामी अनेक सिंह अनिल शर्मा, रिंकू आदि पत्रकार शामिल थेे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]