
मथुरा कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेश कुमार का पत्रकारों ने जोशीला स्वागत किया
मथुरा/ नवनियुक्त वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेश कुमार का सत्यदेव शर्मा ब्यूरो चीफ हिन्दी दैनिक राष्ट्र जगत समाचार पत्र पत्रिका के जिला ब्यूरो चीफ ने दुपट्टा पहनाकर और तस्वीर भेंट कर अपने साथी पत्रकारों के साथ जोशीला स्वागत किया। ओर जेल कारपाल जेलर महा प्रकाश सिंह,
संदीप सिंह डिप्टी जेलर अनूप, डिप्टी जेलर कुलदीप चौहान,आशीष दुबे को दुपट्टा पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया
स्वागत में जिला संवाददाता चंद्रमोहन दीक्षित (हिन्दीपरिधि समाचार पत्र),
दैनिक परिधि समाचार पत्र विनीत उपाध्याय, शैलेंद्र उपाध्याय (मंच न्यूज़ पत्रकार ), सचिन चौधरी (न्यूज़ टुडे इंडिया पत्रकार) नरेश ठाकुर (मंच न्यूज़ पत्रकार) के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
मथुरा कारागार के नवागत वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कारागार में कैदियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी ।