
सीबीएसई 12वीं में पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी’
मथुरा। शुक्रवार की दोपहर सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित हुए है। जिनमें 99.37 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। मथुरा जिले के पुलिस मार्डन सी. सेकेण्डरी विद्यालय की छात्रों ने 96 प्रतिशत अंक अपूर्वा यादव ने प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सभी छात्रों को प्रधानाचार्य ने विशेष बधाईयां देते हुए सम्मानित करने का आश्वासन दिया है।
शुक्रवार दोपहर 2 बजे कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्रों ने उत्तम अंको से अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। जिस में अपूर्वा यादव (कॉमर्स) पुत्री मुकेश कुमार यादव ने 96 प्रतिशत से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वर्णिका कपूर (कॉमर्स) पुत्री संतोष कपूर ने 92.2 प्रतिशत से द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा निकिता मित्तल (कॉमर्स) पुत्री योगेश मित्तल और आकाश (विज्ञान वर्ग) पुत्र स्वर्गीय जीतेंद्र सिंह ने 91 प्रतिशत से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी छात्रों को विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रिचा वशिष्ट ने विशेष बधाइयां देते हुए सम्मानित करने का आश्वासन दिया।