
डब्लूएचआरओ के यूपी महासचिव बने अंकित बंसल
मथुरा। प्रमुख समाजसेवी अंकित बंसल को वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन ने उत्तर प्रदेश का महासचिव मनोनीत किया है। इस संबंध में घोषणा करते हुए संगठन के फाउंडर चेयरमैन योगराज शर्मा ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि कई सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी रहे श्री बंसल युवा है और उर्जावान है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानव अधिकारों के लिए काम करने के लिए ऐसे ही युवाओ के आगे आने की जरुरत है। अंकित बंसल ने भी अपने बयान में कहा कि वो संगठन की नीतियों व मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार कार्य करते हुए लगातार मानवीयता के लिए कार्य करते रहेंगे। सरकार द्वारा जो सुविधाएं मानवअधिकारों के लिए दी जाती है उन्हें समाज के निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए वो दिनरात मेहनत करेंगे।
मानव अधिकार और मौलिक अधिकारों के लिए काम करने वाले विश्व में कुछ ही संगठन है। भारत में कुछ संगठन तो अपने जिले और राज्य से ही बाहर नही निकल पाते। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वालो की जरुरत और ज्यादा बढ जाती है। वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन अब तक करीब पांच दर्जन देशों के पत्राचार, कम्यूनिकेशन,मीटिंग्स और प्रतिनिधि तैनात करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवअधिकारो की जागरुकता और उनके हनन पर आवश्यक कार्यवाही कर रही है। लिहाजा, संगठन से जुडने के लिए सैकड़ो आवेदन मिल रहे है। सिलेक्टेड लोग बोर्ड में चुने जाने के बाद डब्लूएचआरओ मे शामिल हो पाते है। पदाधिकारी भी बनते है और वालेंटियर की तरह जमीनी स्तर पर काम भी करते है ! इस अवसर पर चिराग अग्रवाल,लोकेश बंसल तुषार हाथी, रजत गोयल, अभिषेक अग्रावल, दीपक गोयल , दिलीप गर्ग , मनोज अग्रवाल , गौरांग सिंघल आदि ने हर्ष व्यक्त किया।