
विश्वलक्ष्मी नगर में चोरों का आंतक, घर से लाखों रूपए के आभूषण व नगदी चोरी
विश्वलक्ष्मी नगर में चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए हाईवे पुलिस जुटी है।
अध्यापक अविनाश शुक्ला के घर से लाखों रुपए के आभूषण व नगदी को जंगला काटकर उड़ा ले गए चोर
मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र अंतर्गत विश्वलक्ष्मी नगर एक्सटैंशन में बंद मकान में चोरों ने धावा बोलते हुए वहां से लाखों रूपए की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। मकान स्वामी ने आज हाईवे पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस एवं फारेंसिंक टीम ने जाकर मकान का निरीक्षण किया है। वहीं एसओ हाईवे अनुज ने बताया कि चोरी की घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।
गौरतलब हो कि शहर की पॉश गेट बंद कॉलोनी विश्वलक्ष्मी नगर एक्सटेंशन के मकान नंबर 35 के अविनाश शुक्ला अध्यापक 29 मई को अपने ससुर साहब के अस्वस्थ होने पर उन्हें देखने के लिए अपनी ससुराल गए थे 12 जून को लौट कर आए तो उन्होंने देखा के बाहर का जंगला काटकर उनके घर में मौजूद अलमारियों के ताले तोड़कर अज्ञात चोर सोना चांदी के समस्त पुश्तैनी आभूषण तथा घर में रखे 65000 नगदी चोरी हो चुके हैं । पीड़ित ने तत्काल 112 कंट्रोल रूम पर फोन कर सूचित किया गया जिस पर स्थानीय पुलिस तथा फोरेंसिक टीम ने आकर मौका मुआयना किया अविनाश शुक्ला द्वारा पुलिस में तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज कर अज्ञात चोरों को पकड़ कर माल बरामद करने हेतु पुलिस से अनुरोध किया है।
कई चोरी की घटनाओं को इसी स्टाइल में दे चुके है अंजाम
विदित हो कि विगत कुछ दिन पूर्व ही विश्व लक्ष्मी नगर एक्सटेंशन निवासी घनश्याम के यहां भी रसोई का जंगला काटकर इसी स्टाइल से चोरी की वारदात को चोरों द्वारा अंजाम दिया जा चुका है जिसका खुलासा आज तक स्थानीय पुलिस द्वारा नहीं किया जा सका है । इसके साथ-साथ विश्व लक्ष्मी नगर के सम्मुख राह चलती एक महिला के गले से भी चैन स्नैचिंग की वारदात वर्तमान में ही हो चुकी है । निरंतर हो रही चोरी तथा लूटपाट की घटनाओं से विश्व लक्ष्मी नगर के समस्त बाशिंदों में अत्यधिक रोष है समस्त कॉलोनी वासियों ने चोरी की घटनाओं के खुलासे कर वारदातों पर विराम लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने हेतु आह्वान किया है।