
हत्या के प्रयास मे वाँछित आरोपित तमँचा व कारतूस समेत गिरफ्तार
मथुरा। फरह पुलिस ने आज हत्या के प्रयास में वांछित आरोपित को एक तमंचा और कारतूस सहित पकड़ा है। आरोपित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा के आदेशानुसार वाँछित अपराधियो एंव अवैध रूप से शस्त्र रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना फरह प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने मुअसं 351/21 धारा 147/148/149/323/504/506/307 भादवि मे वाँछित सोपाली उर्फ सुखपाली पुत्र चन्दन सिंह निवासी ग्राम पौरी थाना फरह को एक तमंचा व कारतूस जिन्दा के चुरमुरा पुल के पास थाना क्षेत्र फरह से समय गिरफ्तार किया गया। अवैध तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 382/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सोपाली उर्फ सुखपाली उपरोक्त पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।