अवैध पशु कटान को लेकर हिन्दूवादी संगठन और स्थानीय लोगों में बवाल, हुई फायरिंग

 

मथुरा। थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित औरंगाबाद में अवैध पशु कटान की सूचना पर पहुंचे हिंदू वादी संगठन और स्थानीय लोगों में बवाल हो गया। हिंदू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वहां प्रतिबंधित पशु का कटान किया जा रहा था। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां किसी भी तरह का मीट का कारोबार नहीं होता।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

 

सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित औरंगाबाद के मेवाती मोहल्ले में बुधवार को प्रतिबंधित पशु का मीट बेचे जाने की सूचना गौ रक्षक दल को मिली थी। गौ रक्षक दल के कार्यकर्ता मेवाती मोहल्ले में जाकर घरों की तलाशी ले रहे थे। तभी दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा विरोध किया गया और आपस में कहासुनी होने लगी। इसी दौरान मौके पर हवाई फायरिंग शुरू कर दी। बवाल की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बवाल कर रहे लोगों को खदेड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों को बीच-बचाव कर मामला शांत कराया गया। इसके बाद मौके पर शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। बवाल शांत करने के बाद पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को सदर थाने ले आई। इसके साथ ही गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोप की जांच में जुट गई। फिलहाल किसी भी पक्ष ने थाने में तहरीर नहीं दी है पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। बवाल को लेकर ए एस पी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा था इसकी जांच की जा रही है इसमें जो भी सही और विधिक कार्यवाही है वह की जाएगी। सदर थाना प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर ने बताया कि फायरिंग किस तरफ से हुई, यह सीसीटीवी फुटेज से साफ हो सकेगा। गोरक्षा दल के लोग पशु कटान की सूचना पर पहुंचकर वीडियो बनाने लगे थे। भीड़ इकट्ठे होने पर भाग खड़े हुए। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]