सांसद हेमामालिनी के बुलावे पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य, ब्रज विकास पर चर्चा

 

 

नई दिल्ली/मथुरा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य मथुरा सांसद हेमामालिनी के आमंत्रण पर उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सांसद ने ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग और अन्य महत्वपूर्ण मार्गों के निर्माण एवं उनकी स्वीकृति के संबंध में उपमुख्यमंत्री के साथ विचार विमर्श किया। इस संबंध में सांसद हेमामालिनी ने तीन पत्र भी प्रस्तुत किए।

उपमुख्यमंत्री को सांसद ने अवगत कराया कि उनके संसदीय क्षेत्र मथुरा में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग है। देश विदेश से आने वाले लाखों परिक्रमार्थियों और पर्यटक इस परिक्रमा मार्ग में भ्रमण करते हैं, जिसके लिए ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा के सुदृढ़ीकरण कार्य की परियोजना निर्माण की लागत 186.94 करोड़ आएगी। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। सांसद ने ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा से संबंधित परियोजनाओं की स्वीकृति देते हुए निर्माण के लिए धनावंटन की मांग की।

सांसद ने ब्रह्मांड घाट से चिंताहरण महादेव मंदिर होते हुए बल्देव मथुरा रोड तक मार्ग का चौड़ीकरण और तहसील मांट के अन्तर्गत मांट नौहझील मार्ग से वंशीवट को जाने वाले लिंक मार्ग का सुदृढ़ीकरण के लिए लोकनिर्माण विभाग को स्वीकृति और धनावंटन की मांग भी की। सांसद ने मांग की कि मथुरा में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों एवं जनपद के किसानों एवं ग्रामीणों की सुविधा के लिए संबंधित परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी ने भी जिला पंचायत से संबंधित कुछ प्रस्ताव दिए। सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने बताया कि मुलाकात का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था और उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य सांसद हेमामालिनी के आमंत्रण पर ही उनके घर गए थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]