
जनपद में आज 827 राशन की दूकानों पर भव्य रूप से मनाया गया ‘‘अन्न महोत्सव‘‘
जनपद में आज 827 राशन की दूकानों पर भव्य रूप से मनाया गया ‘‘अन्न महोत्सव‘‘
मथुरा। जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 5 अगस्त 2021 को गुरूवार ‘‘अन्न महोत्सव‘‘ का आयोजन नोडल अधिकारी/मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर मयूर माहेश्वरी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बाजना ब्लॉक नौहझील में किया गया। वहीं नगर पंचायत राया मे अन्न महोत्व की शुरुआत हुई यहां शिवकुमार डीलर हनुमान मढी से श्री राकेश शर्मा जी,अनवर खान, राम गोपाल सभासदों ,अखिलेश कुमार अधिशासी अधिकारी,देवीचरन शर्मा ने अन्न महोत्सव की शुरुआत की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौमुहां ब्लॉक के ग्राम सेही में मत्स्य, पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने अन्न महोत्सव कार्यक्रम में राशन कार्ड धारक लाभार्थियों को निःशुल्क अन्न वितरण किया। इसी क्रम में विधायक गोवर्धन ठाकुर कारिन्दा सिंह ने ग्राम पंचायम अड़ींग एवं अन्यौर में निःशुल्क राशन वितरण किया।
नोडल अधिकारी/मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर ने कार्यक्रम में समस्त उपस्थित ग्रामीणों को अन्न महोत्सव की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि पिछले मार्च ,2020 सम्पूर्ण विश्व इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना से जूझ रहा है। इस महामारी से कमजोर तबके के रोज कमाने और खाने वाले वर्ग की आजीविका पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है। संकट की इसी घड़ी में समाज के सभी वर्ग को राहत देने के उद्देश्य से मा0 प्रधानमंत्री जी ने ‘‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज‘‘ का शुभारंभ किया। इस योजना से प्रदेश के 4.5 करोड़ परिवारों को लाभ प्राप्त हुआ है। योजना के अंतर्गत 05 कि0ग्रा0 प्रति यूनिट मुफ्त राशन दिया जा रहा है जो कि माह नवम्बर 2021 तक जारी रहेगा।
श्री मयूर ने कहा कि कोरोना काल में जब कोरोना कर्फ्यु के कारण सभी गतिविधियां ठप हो गयी थी, तो सरकार द्वारा गरीब परिवारों को निःशुल्क अनाज वितरित किया गया था। पहले अप्रैल 2020 से नवम्बर 2020 तक निःशुल्क खाद्यान्न दिया गया। इस वर्ष भी मई 2021 से नवम्बर 2021 तक प्रतिमाह दो बार प्रतियूनिट 05 किग्रा0 खाद्यान्न दिया जायेगा।
महापौर डॉ0 मुकेश आर्यबन्धु ने चन्दवन में आयोजित अन्न महोत्सव कार्यक्रम में कहा कि आप लोग भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संकट के चलते आप लोगों को भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने आप लोगों के सम्मान को देखते हुए निःशुल्क बैग के माध्यम से खाद्यान्न सामग्री आज प्राप्त कराया जा रहा है। आप लोग विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने चन्दनवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गरीब जनता का दर्द समझते हुए पूरी संवेदनशीलता प्रदर्शित किया तथा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण करने का निर्णय लिया। उन्होने कहा कि सामाजिक समरसता और समानता के लिए गरीब परिवारों को पक्का मकान, बिजली, गैस, शौचालय दिया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़ ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले मे कुल 4.64 कार्डधारक परिवारो के 18 लाख 97 हजार यूनिट को 8843.165 . मैट्रिक टन प्रतिमाह खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। उन्होने सभी कार्डधारको से अनुरोध किया कि राशन लेने से पहले ई-पास मशीन में अगूठा लगाकर पर्ची अवश्य प्राप्त कर लें।
इसके पूर्व माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब कल्याण अन्न योजना का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने वाराणसी की बादामी, कुशीनगर की अमरावती, झॉसी के पंकज सहगल, सुल्तानपुर की बवीता तथा सहारनपुर से कमलेश से वार्ता करके उनको शुभकामनाएं दी। अपने सम्बोधन में उन्होने संतोष व्यक्त किया कि उनके द्वारा दिल्ली से भेजा जा रहा एक-एक दाना खाद्यान्न गरीब की थाली तक पहुॅच रहा है।
उन्होने लोगों का धन्यवाद दिया कि बिना किसी भ्रम में पड़े उन्होने देश में निर्मित कोविड-19 का टीका उत्साहपूर्वक लगवाया। पूरे देश में लगभग 50 करोड़ लोग टीका लगवा चुके है। उन्होने कहा कि जुलाई माह में 1 लाख 16 करोड रूपया से अधिक जीएसटी प्राप्त हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश कोविड का सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला राज्य है। 05 करोड़ 21 लाख से अधिक लोगों ने टीका लगवाया है। उन्होने कहा कि प्रदेश में 80 हजार से अधिक कोटे की दुकानो से 15 करोड़ लोगों को वाटरप्रूफ बैग में निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। यह अपने आप में अभिनव अभियान है। इसके लिए उन्होने प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करते हुए जिले की सभी कोटे की दुकानों को प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री का भाषण सुनाया गया। जिले में कोटे की दुकानों को आकर्षक ढंग से बैनर, पोस्टर, गुब्बारा आदि से सजाया गया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्ति निरीक्षण मांट मोहन उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर एसडीएम मांट राम दत्त राम सहित उपस्थित थे