
चोरी के पांच मोबाइल सहित दो पकड़े
मथुरा। वृंदावन के मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ चोरी की घटनाएं करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच चोरी के मोबाइल बरामद हुए हैं कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने मंदिरों में श्रद्धालुओं से चोरी करने वाले एवं पुत्र शीलेंद्र नाई ठाकुर निवासी सलेमपुर रोड विनोबा नगर कस्बा व थाना सादाबाद, पुष्पेंद्र जाट उर्फ नंदी पुत्र रमेश चंद 89 ग्राम आयरा खेड़ा थाना राया को चोरी के पांच मोबाइल फोन व आधार कार्ड व नगदी सहित नंदवन कट से सुनरख तिराहा से गिरफ्तार किया है।