
मोहर्रम, जन्माष्टमी एवं रक्षा बन्धन को आपसी प्रेम से मनाए त्योहार: जिलाधिकारी
मोहर्रम और जन्माष्टमी एवं रक्षाबंधन को लेकर जिलाधिकारी ने सेंटल पीस कमेटी संग की बैठक
सभी अधिकारों से महत्वपूर्ण जीवन का अधिकार
त्यौहारों पर कोविड-19 गाइड लाइन का पालन किया जाये
मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सेन्टल पीस कमेटी की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि त्यौहार तो समय-समय पर आते रहेंगे, लेकिन जीवन सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। जीवन की रक्षा हेतु सभी लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए त्यौहारों को मनायें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मुड़ियापूनों के त्यौहार को लोगों ने घर पर ही मनाया था। इसी प्रकार मौहर्रम के त्यौहार पर जुलूस आदि न निकाले जायें और लोग इस गम के त्यौहार को सादगी के साथ घर पर मनायें।
श्री चहल ने कहा कि कोविड-19 के कारण मृत्यु दर बहुत कम रही है, फिर भी जिस परिवार से मृत्यु होती है, उस परिवार का सबकुछ समाप्त हो जाता है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि त्यौहारों के दृष्टिगत साफ सफाई, बिजली, पानी आदि पर विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी खम्बें पर लाइट के तार टूटे न हो। उन्होंने पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ने कहा कि मथुरा सभी के मेल जोल से त्यौहार मनाने हेतु प्रसिद्ध है और हमें उसी पराम्परा को आगे भ कायम रखना है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर ने बैठक में कहा कि कोरोना अपने साथ अनेक चुनौतियों को लेकर आया। प्रथम बेब की चुनौतियां अलग थी तथा दूसरी बेब की चुनौतियां अलग थी। हमें सावधानी पूर्वक जीवन यापन करना है, जिसे तीसरी बेब न आये। उन्होंने कहा कि जब अनेक जगह ऑक्सीजन की कमी था, जब प्रशासन एवं जनता ने मिलकर मथुरा में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी और जनपद में कोई भी मृत्यु ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के समय प्रवासी मजदूरों की भोजन पानी की समस्या को भी स्थानीय लोगों के सहयोग से दूर दिया था। उन्होंने कहा कि मथुरा में सभी त्यौहार शांति पूर्ण बनाये जाते हैं।
बैठक में ज्वइंट मजिस्ट्रेट प्रशांत नागर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह, सभी एसडीएम, क्षेत्राधिकारी पुलिस के साथ हिन्दू एवं मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे