भाजपा होली गेट मंडल की कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न

 

कार्यसमिति में बैठक में महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कराई 51 कार्यकर्ताओं को भाजपा सदस्यता ग्रहण

 

मथुरा। होली गेट मंडल भाजपा महानगर कार्यसमिति की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर ( विकास बाजार) पर आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल ने की जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मथुरा महानगर के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, श्री मुकेश आर्य बंधु, महामंत्री प्रदीप गोस्वामी, डॉक्टर देवेंद्र शर्मा, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र अग्रवाल ,पूर्व उपाध्यक्ष योगेश आवा, महानगर मंत्री राजेंद्र पटेल ,कुंजबिहारी चतुर्वेदी , भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन श्रीवास्तव,भुवन भूषण कमल , बैठक मुख्य वक्ता के रूम में आए महापौर डॉ मुकेश आर्य बंधु ने

कार्यकर्ताओं के उत्साह वर्धन करते हुए कहा भाजपा सरकार द्वारा लागू की गई गई अपनी योजनाओं के बारे में बताया और कहा भाजपा में वह पार्टी है जो कहती है वह करती है ,उसी श्रृंखला में महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा दीनदयाल

उपाध्याय का अंत्योदय यानी समाज के अंतिम व्यक्ति के उदय का सिद्धांत ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की रणनीति होगी। सेवा ही संगठन अभियान जमीनी स्तर पर तेज करते हुए पार्टी सरकार की जनहितकारी योजनाएं सेतु बनकर गरीब-जरूरतमंदों तक पहुंचाएगी। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में तय हुआ है कि रेहड़ी-रिक्शा चालकों के टीकाकरण से लेकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीबों तक राशन पहुंचाने में कार्यकर्ता जुटेंगे। वही मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया भाजपा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल द्वारा 51 नए कार्यकर्ताओं को भाजपा सदस्यता दिलाई गई वही नए कार्यकर्ताओं द्वारा तलवार भेंट की गई अंत में बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आगामी कार्यक्रम और अभियानों की रूपरेखा तय की गई। उद्देश्य यही है कि सेवा के जरिये जनता से जुड़ाव कैसे बढ़ाया जाए। इस अवसर पर विजय शर्मा पार्षद, कृष्णमणि सूबेदार, पार्षद दीपक गोला, मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा, नितिन चतुर्वेदी, शिव कुमार रावत,यश राज चतुर्वेदी कुंज बिहारी भारद्वाज, बनवारी लाल शर्मा, नरेश शर्मा, महेश काजू, लक्ष्मण पाल,मनीष प्रजापति, विवेक शर्मा, विजय शर्मा, गिरधारी लाल अग्रवाल, सुरेंद्र चतुर्वेदी, शरद चतुर्वेदी, मृदल अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, दिनेश सागर,अन्य भाजपा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]