
यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे में क्षतिग्रस्त कार,एयरफोर्स अफसर की पत्नी की मृत्यु
सुरीर। यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा वृंदावन घूमने जा रहे एयरफोर्स अफसर की खड़ी कार में पीछे से आई एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में कार के बाहर खड़ी उनकी पत्नी की अंडरपास पुल के नीचे नौहझील रोड पर गिरने से मृत्यु हो गई और उनकी दो बेटियों समेत दोनों कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। उड़ीसा में जिला जगतसिंहपुर के गांव विकीपुर निवासी देवीप्रसाद मिश्रा दिल्ली में एयरफोर्स में जूनियर वारंट अफसर के रूप में तैनात हैं। वह पत्नी किसलाया मिश्रा और बेटियां जिज्ञासा व अदम्य के साथ बुधवार सुबह आई 10 कार में दर्शन के लिए मथुरा-वृंदावन जा रहे थे। बेटियों को लघुशंका आने पर उन्होंने सुरीर थाना क्षेत्र में माइल स्टोन 80 के समीप तेहरा अंडरपास पुल पर कार रोक ली।
लघुशंका कराने के लिए उनकी पत्नी कार से उतर कर गई। देवीप्रसाद मिश्रा भी कार उतर कर थोड़ा आगे जाकर टहल रहे थे। तभी पीछे से आई ओरा कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे कार के पास खड़ी पत्नी किसलाया अंडरपास पुल नौहझील रोड पर गिर पड़ीं और कार की चपेट में आने से दोनों बेटियां भी घायल हो गईं। टक्कर मारने वाली कार में सवार श्रीमती नर्मता निवासी परीचौक नोएडा, भूरा निवासी एदलपुर थाना सादाबाद और कौशल किशोर निवासी कैलाश नगर फिरोजबाद भी घायल हो गए। सुरीर इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव और टोल चौकी इंचार्ज धीरज कुमार पुलिस और एक्सप्रेस वे कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। घायलों को सरकारी एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सीएचसी नौहझील भिजवा दिया था। जहां डाक्टरों ने महिला किसलाया को मृत्यु घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव का कहना है कि दुर्घटना के आरोपित कार चालक को हिरासत में ले लिया है।