
जनता के बीच लेकर जाएं सरकार की उपलब्धियां
– योगी सरकार में साकार हो रही अंत्योदय की संकल्पना
मथुरा। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार को मथुरा के अंतापाड़ा में भाजपा महानगर के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। ऊर्जा मंत्री ने उनके सुझाव सुने और सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाने की अपील की।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि ब्रज के पुरातन स्वरूप को लौटाने और बुनियादी सुविधाओं पर तेजी से हुए कार्य से लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ा है। यही वजह है कि सरकार काम कर रही है और विपक्ष के अनर्गल आरोपों का जवाब खुद जनता दे रही है। विकास कार्य जनभावनाओं के अनुरूप किये जा रहे हैं और योगी सरकार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय की संकल्पना साकार हो रही है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मथुरा-वृन्दावन को तीर्थ स्थल बनाने, पंचकोसीय परिक्रमा के विकास, भव्य कुम्भ के आयोजन और अब कुम्भ क्षेत्र के संरक्षण के कार्य, श्री ठाकुर बांके बिहारी जी व श्री कृष्ण जन्मस्थान सहित प्रमुख मंदिरों के नजदीक हुए कार्य ब्रजवासियों व श्रद्धालुओं की आस्था के अनुरूप किये गये हैं। ब्रज चौरासी कोस के विकास पर योगी सरकार ने 4600 करोड़ रुपये खर्च कर इसे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि नगर निगम गठन के बाद अब तक करीब 350 करोड़ रुपये के पेयजल, नाली, नाले, सड़क, शौचालय और सीवर के बुनियादी सुविधाओं के काम किये गए हैं।
पहली बार शहरवासियों को पीने के लिए गंगाजल उपलब्ध हुआ। अभी करीब 70 हजार परिवारों को गंगाजल मिल रहा है। यमुना
शुद्धिकरण के लिए 460 करोड़ रुपये से किये गए गंभीर प्रयासों के चलते 79.3 MLD शोधन क्षमता होते ही अक्टूबर अंत से इसका लाभ मिलने लगेगा।
निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए जनपद में 1165 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। आज मथुरा ही नहीं प्रदेश के सभी 75 जिलों में समान बिजली मिल रही है।
पूर्व सरकार में अवैध कब्जे का शिकार रहा जवाहर बाग अब शहर का सबसे खूबसूरत पार्क है। शहर में 150 अन्य छोटे-बड़े पार्कों को भी विकसित किया जा रहा है। 1 से 10 लाख आबादी वाले शहरों में मथुरा वृन्दावन निगम क्षेत्र की रैंकिंग 2018 के 428 से बढ़कर 2020 में 39 वीं हो गई है।
शहर के प्रमुख बाजारों को जाम से निजात दिलाने के लिए 20 करोड़ रूपये की लागत से जुबली पार्क एरिया में मल्टी लेवल पार्किंग, ओपन थिएटर का निर्माण हुआ है।
प्राथमिक स्कूल में बच्चों को शुद्ध पेयजल के लिए विधायक निधि से 122 आरओ प्लांट लगाए गए हैं। कोरोना के खिलाफ जंग को ब्रजवासियों के सहयोग से जीता गया। इसके लिए 2.40 करोड़ की विधायक निधि खर्च की गई।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में योगी सरकार सबका साथ- सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास का लक्ष्य हासिल कर रही है।
इस अवसर पर गंभीर सिंह गुर्जर, महामंत्री राजू यादव व प्रदीप गोस्वामी, सुनील चतुर्वेदी, जिला मीडिया प्रभारी श्याम चतुर्वेदी, सुल्तान सिंह तरकर , सुरेंद्र प्रधान, लोकेश अग्रवाल , गजेंद्र सिंह , हेमंत अग्रवाल, नितिन शर्मा, मदन मोहन श्रीवास्तव ,विजयशर्मा पार्षद शिव कुमार रावत नट्टू पंडित , नितिन चतुर्वेदी , अशोक शर्मा, कुंतल, धर्मेंद्र सोनकर, रामपाल सिंह, विष्णु सैनी, मनीष चतुर्वेदी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।