
मथुरा के किसी भी गांव में नहीं रहेगी कच्ची सड़क : किशन चौधरी
कुन्जेरा गांव में शमशान का रास्ता शीघ्र बनेगा
गोवर्धन। मंगलवार को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी का गोवर्धन के गांव कुंजेरा मे भव्य स्वागत हुआ। हरी सिंह ठाकुर के यहाँ भंडारे मे पहुचे ग्रामीणो ने किशन चौधरी को चांदी का मुकुट पहना कर व फूल मालाओ से लाद कर जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह मे गाँववासियो ने वर्षो पुरानी चली आ रही शमशान की खराब रास्तो बनाने की मांग की ।
ससंबोधित करते हुजिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने कहा कि यह ऐसा पहला गाँव है यहाँ मुझसे एक छोटा से रास्ते के लिये कहा गया है गाँव की यह समस्या जल्द ही ठीक हो जायेगी बारिश बंद होते ही शमशान का रास्ता बनेगा । जिले के ग्रामीण अंचल में विकास के लिये वह पहले दिन से ही जुट गये है। जिले मे 176 सडको के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करवा दिया गया है। गांव को गांव से जोडने के लिये वह प्रयासरत हूँ पूरे जिले मे सडकों का जाल बिछेगा कोई भी गाँव की रास्ता अब कच्ची नही होगी । साथ ही पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था भी उनकी प्राथमिकता मे है। प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार हर जगह से जिले के विकास के लिये संसाधन जुटाने मे वह कोई कसर नही छोडेगे।
इस अवसर पर लाखा ठाकुर जयपाल मास्टर नरेश ठाकुर तारा ठाकुर सल्लम प्रधान चौधरी मौहकम सिंह भोवल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे