
उपमुख्यमंत्री के सामने गोकुल चेयरमैन ने पूरा वेतन भेजने की समस्या रखी
मथुरा। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा गोकुल रमन रेती का दौरा किया गया उस उपरांत गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित ने गोकुल नगर पंचायत की 2 साल से पूरा वेतन ना आने की समस्या को उनके सामने रखा गोकुल नगर पंचायत के चेयरमैन संजय दीक्षित ने कहा कि 2 साल पहले नगर पंचायत में हर महीना 11 लाख रुपए वेतन के लिए व छोटे-मोटे कार्य कराने के लिए आते थे परंतु जब से कोरोना चला है तब से नगर पंचायत का वेतन ₹6लाख कर दिया गया है जबकि हर महीना वेतन लगभग साडे ₹7लाख 48हजार वेतन दिया जाता है वेतन की समस्या से कर्मचारियों को कभी 1 महीने का वेतन किसी का काटते हैं कभी 1 महीने का वेतन सरकारी वालों का काटते हैं और कभी वेतन ठेका पर लगे हुए कर्मचारियों का काटते हैं इस में कर्मचारियों का आक्रोश भी झेलना पडता है। गोकुल भगवान कन्हैया की प्राचीन तीर्थ स्थली है और यहां सबसे ज्यादा तीर्थयात्री का दर्शन आरती दर्शन करने के लिए आते जाते हैं वेतन पूरा ना आने के कारण हेडपंप हैं पानी की समस्या बिजली की समस्या शौचालय की समस्या गायों की समस्या और में छोटी मोटी नालिया में सड़क टूट जाती है उनका भी निर्माण कराने में 2 वर्षों से बहुत परेशानी आ रही है नगर पंचायत चेयरमैन की समस्या को देखते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने उनको जल्दी लखनऊ आने की बात कही और कहा कि नगर विकास मंत्री के लिए बोलकर गोकुल की समस्या का हल कराएंगे