
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला : हिन्दू महासभा के कोषाध्यक्ष की याचिका पर नहीं हो सकी सुनवाई, अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को
मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सिविज जज सीनियर डिवीजन की आदालत में डाली गई याचिका की सुनवाई नहीं हो सकी। हिंदू महासभा के कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने याचिका दायर की थी। जिसके बाद सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 20 अक्टूबर तय किया है। दूसरे पक्ष सुन्नी सेंट्रल बोर्ड के सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में हाजिर न होने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। जानकारी देते हुए याचिकाकर्ता दिनेश कौशिक ने बताया कि न्यायालय में फाइल पेश की गई है. जिसमें 20 अक्टूबर की डेट डाल दी गई है, जो दूसरे पक्ष हैं ऐसा लगता है उनके पास कागज हैं या नहीं वो हाजिर नहीं हो रहे हैं. हिंदू महासभा ने राम जन्मभूमि का भी केस लड़ा था और श्री कृष्ण जन्मभूमि का भी केस लड़ रही है. इस केस को हम अंतिम पायदान तक लड़के रहेंगे, संघर्ष करते रहेंगे. अगर दूसरा पक्ष हाजिर नहीं होता है, तो उस पर न्यायालय विचार करेगा।