
मथुरा कृष्ण की भूमि, यह भुला नहीं सकते : गिरिराज सिंह
भारत में जन्मदर चायना से तिगुनी, जनसंख्या नियंत्रण जरूरी : केन्द्रीय मंत्री
सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण में लिया भाग, शिव को बताया गुरू
मथुरा। वृन्दावन नगर में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अयोध्या राम की जन्मभूमि है और मथुरा में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ है, जो इस बात को जानते हैं वह इसे भुला नहीं सकते । यह हमारे रग-रग में बसा हुआ है । वे वृन्दावन में ठा0 श्री प्रियाकान्तजू मंदिर पर चल रहे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं शिवकथा में सम्मिलित होने आये हुये थे । इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने व्यासपीठ पूजन कर कथाप्रवक्ता देवकीनंदन महाराज से आशीर्वाद लिया।
जनसंख्या नियंत्रण कानून को देश एवं राज्य के लिये आवश्यक बताते हुये ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि विकास के लिये संसाधन सीमित हैं । भारत में प्रति मिनट 33 बच्चे पैदा हो रहे हैं जबकि चायना जैसे देश में यह संख्या 9 बच्चे प्रति मिनट हैं । हम दूसरे देशों की तुलना में तीनगुना बच्चे पैदा कर रहे हैं । सीमित संसाधनों को देखते हुये भारत के विकास के लिये जनसंख्या नियंत्रण की सख्त जरूरत है । मथुरा में यमुना प्रदूषण मुक्ति के सवाल पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि चिंता न करें यमुना-गंगा को स्वच्छ करने का संकल्प मोदी सरकार ने लिया है । हम उस पर निरन्तर काम कर रहे हैं । कहा कि भाजपा जातीय सम्मेलन नहीं करती, पार्टी समाज के सभी वर्गो से आशीर्वाद लेती है । गिरिराज सिंह ने कथा में बैठकर मिट्टी की पार्थिव शिवलिंग बनाये । इस दौरान वे शिव अराधना में लीन नजर आये । उन्होने कहा कि शिव को गुरू रूप में मानता हूँ, वृन्दावन में शिवकथा में सम्मिलित होना सौभाग्य की बात है । देवकीनंदन महाराज ने शिव कथा श्रवण करायी । संस्था सचिव विजय शर्मा ने बताया कि आयोजन के 21 वें दिन श्रद्धालुओं ने 5 लाख 86 हजार शिवलिंग बनाकर पूजन किया । अब तक 86 लाख शिवलिंग बन चुके हैं । आयोजन के मध्य वेटेनरी विश्वविद्यालय के वीसी जी.के. सिंह ने व्यासपीठ पूजन किया । चन्द्रप्रकाश शर्मा, सुरेश पाण्डेय, इन्द्रेश शरण, रास बिहारी, विष्णु शर्मा आदि उपस्थित रहे ।