
जेसीसी शिक्षा फाउंडेशन ने मनाया 75 वा स्वतंत्रता दिवस
मथुरा। जेसीसी शिक्षा फाउंडेशन टीम द्वारा रामलीला ग्राउंड जेसीसी शिक्षा फाउंडेशन कैंप कार्यालय पर 75 वा स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया एन एस जी कमांडो जयसिंह ने ध्वजारोहण किया संस्था के चेयरमैन हेमंत वर्मा द्वारा माला पहनाकर उनको सम्मानित किया
इसअवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आजादी के महत्व को समझाया , संस्था के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने कहा
हम उन महान योद्धा और स्वतंत्र सेनानियों की स्मृति का सम्मान करते हैं जिन्होंने भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, उसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा ने कहा यह आजादी हमको अमर शहीदों के बलिदान से मिली है एवम हम सभी को भारतीय होने के नाते हमें गर्व होना चाहिए। इस अवसर पर जेसीसी शिक्षा फाउंडेशन चेयरमैन हेमंत वर्मा अधिवक्ता, अंजली वर्मा डायरेक्टर जेसीसी संस्थान, श्याम शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, एन एस जी कमांडो जय सिंह , सचिन वर्मा, रेनू सक्सेना मैनेजमेंट होल्डर जेसीसी फाउंडेशन, गुंजन, ऐमा रोजी, धीरज सिंह, आशीष शर्मा , ऐना खान आदि उपस्थित रहे।