
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जन्मभूमि के आस पास मिठाईयो की दुकानों पर मारे छापे
मथुरा। आगामी समय में पढ़ने वाले रक्षाबंधन और श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार को लेकर मथुरा का खाद्य सुरक्षा विभाग जगह-जगह खाने पीने की वस्तुओं के चेकिंग में जुट गया है। सोमवार को विभाग ने श्री कृष्ण जन्म स्थान के समीप अधिकांश मिठाइयों की दुकान पर चेकिंग करते हुए अलग-अलग सैंपल एकत्रित किए इसके बाद उन्होंने टाउनशिप क्षेत्र में दूध दही के सैंपल भरे हैं। विभाग के अधिकारी डॉ गौरीशंकर के अनुसार सभी नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने जन्माष्टमी पर्व पर दूर दराज क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में विक्रय होने वाले विशेष मिठाई पेड़ा की गुणवत्ता की जांच हेतु श्री कृष्ण जन्भूमि के आसपास संचालित मिठाई विक्रेता की दुकानों का निरीक्षण किया गया । सभी को साफ सफाई एवं कोविड 19 गाईडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही संदेह होने पर जय बृजवासी द्वारका पेड़े वाले टनाटन बृजवासी पेड़े वाले कृष्ण गोपाल जगदीश बंसी वाला गोपाल दास आदि प्रतिष्ठान से 9 नमूने पेड़े के संग्रहित किए गए। टाउनशिप एरिया से 6 नमूने दूध के तथा 1 नमूना दही का संग्रहित किया गया है। क्त सभी नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह देवराज सिंह, डॉ सोमनाथ, मुकेश कुमार, नंदकिशोर, डॉ शैलेन्द्र रावत, सविता शर्मा तथा मनीषा शर्मा खाद सहायक ताराचंद उपस्थित रहे।