
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को शीघ्र जारी होगी किस्त
सरकार द्वारा बनाए जाएंगे घर
मथुरा। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मथुरा के लाभार्थियों को ढाई लाख रुपए अपना घर बनाने के लिए दिए जाएंगे। डूडा के परियोजना निदेशक/ नगर आयुक्त अनुनय झा ने निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द पात्र लाभार्थियों को धनराशि उपलब्ध कराई जाए। जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा नगर निगम को इस वित्तीय वर्ष में 16391 आवेदकों की सूची जांच के लिए सौंपी गई थी जिनकी जांच नगर निगम के राजस्व निरीक्षकों द्वारा की गई जांच में 2398 आवेदक अपात्र पाए गए। 7276 लोग पात्र मिले जबकि 5453 आवेदकों की पुन: जांच की जा रही है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डूडा के परियोजना अधिकारी रमेश कुमार कौशिक ने बताया कि पात्र लाभार्थियों की डीपीआर बनाकर लखनऊ भेजी जा रही है उनके खाते में सीधे प्रथम किश्त के रूप में 50 हजार रु आ जाएंगे उसके उपरांत नीव और पिलर खड़े हो जाने पर लाभार्थी को द्वितीय किस्त के रूप में डेढ़ लाख रुपए की धनराशि मिलेगी। कंप्लीट आवास बन जाने पर अंतिम किस्त के रूप में ₹50 हजार मिलेंगे। कुल मिलाकर शासन से लाभार्थी को ढाई लाख रुपए की धनराशि प्राप्त होगी । इसका लाभ केवल उन्हीं व्यक्तियों को मिल सकेगा जिनकी स्वयं की जमीन हो और वह भारत सरकार की गाइडलाइन के अंतर्गत नियम में आते होंगे। बीते वित्तीय वर्ष में 21 हजार पात्र व्यक्तियों को पहली किस्त 18700 को द्वितीय किस्त एवं 7638 लोगों को फाइनल किश्त मिल चुकी है । उन्होंने बताया कि सूडा द्वारा भारत सरकार से अधिकृत एजेंसी को हायर किया हुआ है जिसके इंजीनियर फोटो टैग करके पोर्टल पर अपलोड कर देते हैं उसे डूडा का टेक्निकल इंजीनियर चेक करता है उसके पश्चात स्वीकृति प्रदान की जाती है। इस वर्ष में 1418 जिओ टैग के सापेक्ष 694 पात्रों की सूची भेज दी गई हैं अब लाभार्थी के खाते में पहली किस्त जारी होने वाली है । इस मामले में करीब 50 लोगों ने पहली किश्त के रूप में मिली धनराशि अपरिहार्य कारणों से वापस की है। इस वर्ष फरवरी से किसी भी लाभार्थी को धनराशि जारी नहीं की गई है हालांकि अप्रैल में कुछ लोगो को मिली भी है।
डूडा के परियोजना निदेशक/ नगर आयुक्त अनुनय झा ने 5453 आवेदकों की जांच तेजी से करने के राजस्व निरीक्षकों को कड़े निर्देश जारी किए हैं।