
जन्माष्टमी पर मथुरा आ सकते हैं सीएम योगी
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई निगम की बैठक
तीन शिफ्टों में कराई जाएगी सफाई व्यवस्था : महापौर
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व 30 अगस्त को मथुरा वृंदावन में जोर शोर से मनाया जाएगा। इस आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो सकते है जिसे लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है। जबकि इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक में महापौर मुकेश आर्यबंधु और नगर आयुक्त अनुयय झा ने अधीनस्थ अधिकारियों को जन्माष्टमी पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि मथुरा वृंदावन क्षेत्र में कहीं भी सड़कों पर गड्ढे दिखाई न दें, निर्माण विभाग के अधिकारी जल्द से जल्द मथुरा वृंदावन की सड़कों को गड्ढा मुक्त बना दें। इसके अलावा जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा वृंदावन में तीन शिफ्टों में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाएगा। जिससे यहां आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। हर खंभों पर रोशनी की व्यवस्था होगी और प्रमुख मार्गों पर पीने के पानी के लिये टैंकर उपलब्ध रहेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए खोया पाया कैम्प और स्वास्थ्य परामर्श संबंधी शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। जिससे आवश्यकता पड़ने पर दूर दराज से आए श्रद्धालुओं को सहायता प्रदान की जा सके।